कोलकाता से मुंबई जा रहे 13 महीने के बच्चे को ट्रेन में पहुंचा दिया गया ऑक्सीजन सिलेंडर

Share with others

नासिक के समाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने दिया मानवता का अनोखा परिचय |

नाशिक दि.०६ नोव्हें. : एक परिवार 13 महीने के बच्चे को लेकर कोलकाता से मुंबई जा रहा था। उनका 13 साल का बच्चा निमोनिया से से बिमार था और वेंटिलेटर पर था। परिवार ने उस बच्चे के लिए तीन सिलेंडर लिए साथ लिये थे। लेकिन जलगांव में ट्रेन गीतांजली एक्सप्रेस 7 घंटे लेट हो गई और दो सिलेंडर खत्म हो गए। इस मामले में बच्चे की मां ने प्रशासन और सहयोगी यात्रियों से मदद मांगी| इस बीच जब जलगांव से नासिक जा रहे डॉक्टर हितेश बुरड को इस बारे में पता चला तो उन्होने पहले बच्चे की जांच की और फिर कुछ फोन करके यह खबर नाशिक के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई| यह खबर दिपक डोके (सामाजिक कार्यकर्ता,नाशिक) इन्हे पता चलते हि तत्काल नाशिक सिव्हील सर्जन डॉ.अशोक थोरात से संपर्क किया। उन्होने बच्चे के लिये ऑक्सीजन पहुंचाने के लिये प्रयास करना चालू कर दिया|

ट्रेन के मनमाड से नासिक रोड पहुंचने तक सिलेंडर को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत थी। शिवा गायधनी ने एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुये सिलेंडर पहुंचाने का इंतजाम कर लिया|  साथ ही नासिक जिला सिव्हील अस्पताल और नासिक रोड दोनों में यह व्यवस्था चालू थी। मनमाड से जैसे ही ट्रेन नासिक पहुंची तो युवकों ने उसे सिलेंडर पहुंचा दिया, युवकों की इसी तत्परता से नन्हे-मुन्ने बच्चे को समय पर ऑक्सीजन मिल गई| इसके चलते शुक्रवार की सुबह मुंबई के वाडिया अस्पताल में संबंधित बच्चे गर्दन की सर्जरी का इलाज संभव हो सका और 13 महीने के बच्चे कि जान बच गयी। ट्रेन में सवार साथी यात्री ने कहा कि नासिक के इन युवकों के प्रयास से हि बच्चे का इलाज समय पर हो सका|

नाशिक रोड रेल्वे स्टेशन पर ऑक्सीजन पहुंचाते हुये नाशिक के सामाजिक कार्यकर्ता

हमें पता चलते हि हमने बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिये प्रयास करना चालू कर दिया|नाशिक सिव्हील सर्जन डॉ.अशोक थोरात जी ने सिलेंडर के बदले सिलेंडर देणे की व्यवस्था की|नाशिक रोड स्टेशन पहुंचते ही वहा के कर्मचारी भाईयोने हमें ट्रेन के डब्बे तक सिलेंडर ले जाने में सहाय्यता की | बच्चे को समय पर ऑक्सीजन मिलकर उसकी जान बचा पाये यह बात बहूत समाधानकारक है|

-दिपक डोके, सामाजिक कार्यकर्ता, नाशिक

Related posts

Leave a Comment