नाशिक (30 नवंबर) संवाददाता : महात्मा फुले के स्मृति दिवस के अवसर पर निर्वाण फाउंडेशन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैतरणा तालुका इगतपुरी, नासिक के सहयोग से वैतरणा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस मौके पर जिला सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रह किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैतरणा के चिकित्सा अधिकारी क्रेचिका गजभिए, डॉ. बीएस लचके, आरआर चव्हाण, सोनाली तूसे, सरस्वती मुले, डॉ. रक्त संग्रह में तुषार निकम के अलावा निर्वाण फाउंडेशन के अध्यक्ष निलेश आंबेडकर, सचिव राहुल सोनवणे, वैतरणा ग्राम पंचायत मार्कंडेय के ग्राम…
Read More