नाशिक में धम्मकाया फाउंडेशन और धम्मकाया फेडरेशन की ओर से महाराष्ट्र राज्यस्तरीय बौद्ध धर्म संमेलन संपन्न

Share with others

नाशिक (दि.२९ जानेवारी): एक विश्व बौद्ध मिशन’ संकल्पना को लेते हुये भारत और आंतरराष्ट्रीय स्तर पर बौद्ध धर्म का प्रचार करणेवाली राष्ट्रीय संस्था धम्मकाया फाउंडेशन और धम्मकाया फेडरेशन (रजि.) की ओर से नाशिक, महाराष्ट्र में राज्यस्तरीय बौद्ध धर्म संमेलन संपन्न हुआ| मातोश्री रमाबाई आंबेडकर सभागृह, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर नगर, नाशिक में हुआ इस संमेलन के लिये धम्मकाया फाउंडेशन और फेडरेशन के संस्थापक अ‍ॅड.प्रवीण पंडित, अ‍ॅड.प्रकाश मौर्य (बौद्ध धर्म प्रचारक) , भीमराव घनसावंत( राष्ट्रीय अध्यक्ष), प्रकाश मोरे ( महाराष्ट्र अध्यक्ष) इनकी प्रमुख उपस्थिती रही|

कार्यक्रम की शुरुवात दीपप्रज्वलन के साथ हुई| उपासक शेषराव सुलताने (धम्मकाया फाउंडेशन-जिल्हा अध्यक्ष )इन्होने सभी उपस्थित मान्यवर और उपस्थित अनुयायीओंका स्वागत किया| भन्ते सुगतवंस महाथेरो इन्होने उपस्थित अनुयायी के लिये महापरित्राण पाठ लिया| प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में अनिल वैद्य (मा.न्यायाधीश, नाशिक), अनिल बागुल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), माधुरीताई भालेराव (राज्य समन्वयक) इनका मार्गदर्शन मिला| उपासक सचिन गायकवाड, सुभाष मोरे, शैलेश कापसे, विशाखा कसबे, सुमित भालेराव आदी ने धम्मपद का पारायण किया|

रमाबाई आंबेडकर सभागृह,आंबेडकर नगर,नाशिक,महाराष्ट्र राज्यस्तरीय बौद्धधर्म संमेलन के लिये उपस्थित जनसमुदाय

इस वक्त महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रो से आदर्श सामाजिक और धार्मिक कार्य करनेवाले पुरस्कारार्थी को धर्मप्रचारक पूरस्कार से सन्मानित किया गया| इस वक्त मिलिंद बनसोडे (नाशिक), आर.डी.सांगळे (पुणे), प्रसाद गायकवाड (सातारा), और स्वप्नील कदम (मुंबई) आदी को ‘धर्मप्रचारक पुरस्कार’ से सन्मानित किया गया|

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अ‍ॅड.संध्याताई वाघचौरे और प्रवीण गायकवाड इन्होने किया| इस संमेलन को सफल बनाणे के लिये सभी बौद्ध उपासक-उपासिकाओं ने परिश्रम लिये|

Related posts

Leave a Comment