नाशिक में नकली नोटो का जाल ; अगली ठगी हो सकती हैं आपके साथ

Share with others

नाशिक दि.06 नोव्हें. प्रतिनिधी : उपेंद्र नगर सब्जी मंडी न्यू नासिक में नकली नोटो का मामला सामने आया हैं |

लाल रंग के स्वेटर में एक आदमी/लड़का 500 रुपये के नोट देकर और 20 से 50 रुपये की सब्जियां लेकर बाकी को वापस ले कर लोगों को खरीद रहा है इसलिए लोगों को ठगा जा रहा है| इसलिये नागरिको के बीच में डर हैं| आशंका हैं की वह पवन नगर या अन्य जगहों पर जा सकता है सभी नागरिकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए | और यदि आपके सामने कोई सूचना आती है या किसी को ठगा जाता है तो अंबड पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या अपने क्षेत्र के किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क करें ऐसा आव्हान नाशिक के सामाजिक कार्यकर्ता ऍड.अजिंक्य गिते इन्होने किया हैं |

Related posts

Leave a Comment