सक्षम पीढ़ी के निर्माण में ‘आई सेंटर’ का योगदान अमूल्य : उप प्राचार्य डॉ.आर.वी.कुलकर्णी

Share with others

अंबाजोगाई, बीड में ‘आई सेंटर कैंपस’ में ‘छात्र-अभिभावक-शिक्षक’ परिसंवाद और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन

अंबाजोगाई (प्रतिनिधि) दिनांक 14: “आई सेंटर का शैक्षिक और सामाजिक योगदान बहुमूल्य है, स्कूल और कॉलेज जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है और इस उद्देश्य के लिए आई सेंटर के निर्देशक, विश्वविक्रमवीर सर नागेश जोंधले जी के मार्गदर्शन में आई सेंटर का कार्य समाज के लिए उपयोगी और देश हित में है।“ ऐसा प्रतिपादन योगेश्वरी कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. आर.व्ही कुलकर्णी ने आई सेंटर कैंपस, संत सावता माली नगर, अंबाजोगाई में आयोजित ‘छात्र-अभिभावक-शिक्षक’ समर परिसंवाद और प्रमाणपत्र वितरण समारोह में कहा|

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आई सेंटर के संस्थापक एंव अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलिंग बुक ‘द डायनामिक कम्युनिकेटर’ के लेखक और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सर नागेश जोंधले ने की। आगे बोलते हुए, डॉ.आर.वी.कुलकर्णी ने कहा कि, “ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों में शिक्षा के बीच कौशल की कमी (SKILLS GAP) होणे के साथ साथ आत्मविश्वास के अभावसे अंग्रेजी बोलने की ये कमी उनकी शिक्षा और करियर में एक बड़ी बाधा बन रही है| इसीलिये आंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लेखक और, प्रख्यात वक्ता एवं प्रभावी बोलने की क्षमता सिखाने के लिए प्रसिद्ध व्यक्तित्व, विश्व रिकॉर्ड धारक सर नागेश जोंधले और उनकी पूरी टीम पिछले डेढ़ दशक से बहुत प्रभावी ढंग से काम कर रही है। छात्रों और अभिभावकों के समग्र विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर के विभिन्न अवसरों और नौकरियों के द्वार खोलने के लिए प्रेरित किया गया है।


कोरोना काल में जहां देश-दुनिया के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं, वहीं आई सेंटर के माध्यम से और इसके प्रभावी संचार (Network) और नेतृत्व कौशल (LEADERSHIP SKILLS) के कारण अमेरिका, लंदन, जर्मनी समेत देश-दुनिया के अग्रणी देश जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अन्य देशों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर प्रख्यात मेंटाॅर सर नागेश जोंधले ने सीखने की चाह रखने वाले निरंतर ज्ञान प्राप्त करके स्थानीय से ग्लोबल यात्रा करने के लिए सभी को प्रेरित किया करते हुए चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, आपको हमेशा और भी बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा उनका फौसला बढाते रहे है। छात्र- छात्रांए, पेशेवरों, कर्मचारियों और जिज्ञासु लोगों को “नवीनतम तकनीक की मदद से और विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से अभिनव और बहुत उत्साहपूर्वक और उत्कृष्ट रूप से ज्ञान प्रदान करने में सर नागेश जोंधले को महारत हासिल है” ऐसा समारोह मे उपस्थित सभी के सामने अपनी बात को रखते हुए डॉ.आर.व्ही.कुलकर्णी ने कहा |

फोटो :नाशिक प्राईम न्यूज नेटवर्क: लगातार दो सालो अपनी प्रतिभा बढाने मे कामयाब हुए नवजवान प्रशिक्षक प्रतीक प्यारेलाल गौतम इन्हे ” द डायनामिक कम्युनिकेटर : बेस्ट परफॉर्मन्स अवॉर्ड-2023″ प्रदान करते हुए आई सेंटर के संस्थापक एंव सुप्रसिद्ध लेखक सर नागेश जोंधले और उपप्राचार्य डॉ. आर व्ही कुलकर्णी सर

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आई सेंटर परिसर में दो माह की विशेष समर कॅंप का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप ए- पहली से चौथी, ग्रुप बी- 5वीं से 7वीं, ग्रुप सी- 8वीं से 10वीं और ग्रुप डी- 11वीं से आगे के बैचेस छात्र और छात्रांए शामिल थे। अंग्रेजी संचार कौशल के अलावा छात्रों के लिखने, पढ़ने, बोलने और सुनने के बेहद महत्वपूर्ण कौशल विकसित किए गए। व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ मंच साहस (Stage Daring), आत्मविश्वास (Confidence Building) में वृद्धि एवं तनाव एवं चिंता से मुक्त (STRESS FREE) होने के साथ-साथ बच्चों की गुणवत्ता, निर्णय लेने की क्षमता में सुधार ऐसे सभी स्किल्स पर प्रशिक्षण दिया गया |

फोटो :नाशिक प्राईम न्यूज नेटवर्क : ‘आई सेंटर कैंपस’ में आम्रपाली दादासाहेब कसबे को ‘एआई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद के प्रथम वर्ष में शानदार प्रदर्शन करणे के लिये विशेष सम्मानित करते हुए आई सेंटर के संस्थापक एंव अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलिंग बुक ‘द डायनामिक कम्युनिकेटर’ के लेखक और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सर नागेश जोंधले जानेमाने शकसयत उपप्राचार्य डॉ. आर व्ही कुलकर्णी सर

इस परिसंवाद में ‘ग्रुप ए’ से: यश नागेश जोंधले, शुभ्रा राऊत, अभिराज पवार, वैष्णवी पुदाले, धनश्री म्हेत्रे, राजवीर जोगदंड, गौरव शिंदे व मुकुंदराज देशमुख ; ‘ग्रुप बी’ मे : सार्थक भिसे आदित्य दवणे ;‘ग्रुप सी’में : सायली किर्दंत, स्मिता गायकवाड, पलक खरटमोल, सोनाली जाधव, शौर्य पवार, वरद मुगे, गजानन चालक ओमराजे पवार और ‘ग्रुप डी’ में : नम्रता बनसोडे, पौर्णिमा विरधे, अदिती जहागीरदार, ओमकार गलांडे, सॉफ्टवेअर इंजिनीयर रोहित कोंबडे, श्रेयश पवार और अनिकेत पाटील ने प्रशिक्षण से पहले और प्रशिक्षण के दौरान, उनमें आये हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों और भविष्य में अवसरों को हासील करने के लिए सिखाये गये अपने प्रशिक्षण अनुभवों पर प्रकाश डाला| विश्व रिकोर्ड होल्डर सर नागेश जोंधले और आई सेंटर की पूरी टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आई सेंटर के वर्ष 2015 बैच की छात्रा आम्रपाली दादासाहेब कसबे को ‘एआई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद के प्रथम वर्ष में शानदार प्रदर्शन करणे के लिये विशेष सम्मान दिया गया।

आई सेंटर के संस्थापक सर नागेश जोंधले ने इस भव्य परिसंवाद का प्रास्ताविक किया। कार्यक्रम का अंग्रेजी में प्रभावी संचालन श्रेया बालाजी शेंगोले ने किया। आई सेंटर और सर नागेश जोंधले और अतिथियों का परिचय माधुरी महारूद्र व्यवहारे ने सभीको कराया। अंत में युवा ट्रेनर प्रतीक प्यारेलाल गौतम ने दर्शकों को बताया कि, आई सेंटर के साथ उनकी 25 महीने की यात्रा रही, जिसमें से 20 महीने ऑनलाइन थे और जनवरी से जून -2023 तक पांच महीने ऑफ़लाइन थे| सबसे अच्छे कोच सर नागेश जोंधले रहे, आई सेंटर में मेरी एक सुगम यात्रा रही और मेरी सफलता का रास्ता बहुत साफ हो गया है| अंत में आपके और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और उसमें निरंतरता बनाए रखने के लिए उन्होंने सभी से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने कि अपील करते हुये उपस्थित सभी गणों का आभार प्रदर्शन किया। समारोह को कामयाब बनाने के लिए प्रियंका चोपडे मॅम, विलास काले सर, अभिजीत ढेंगले और सभी आई सेंटर के सभी फॅमिली मेंबर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया|

Related posts

Leave a Comment