नाशिक (दि.३० नोव्हें.) : लोकनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था समाज के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे गली, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला सरकारी अस्पताल में रहने वाले जरूरतमंद और निराश्रित प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के विकासकार्य में मदद करता है। ऐसे जरूरतमंद, अनाथ एवं निराश्रित व्यक्तियों को उनकी दैनिक जरूरतों को साधन-सामग्री के रूप में उपलब्ध कराने का कार्य लोक निर्माण बहुउद्देशीय संस्था द्वारा निरन्तर किया जाता है। लोकनिर्माण बहुउद्देशीय संस्थान की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक संजय पाटिल के सहयोग से स्थलांतरित श्रमिकों के जरूरतमंद एवं निराश्रित परिवार से बच्चो को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री दी गई|
इस वक्त पर समाजसेवी व पत्रकार चंदन खरे, अनिता खरे, जाकीर पठाण, नितीन साळवे, रोशनी गायकवाड-साळवे सहित अन्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमोद अत्तरदे, प्रतिभा अत्तरदे,नंदन खरे, कुंदन खरे, सचिन साळवे, प्रतिमा गोस्वामी ने परिश्रम लिये।