नाशिक (30 नवंबर) संवाददाता : महात्मा फुले के स्मृति दिवस के अवसर पर निर्वाण फाउंडेशन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैतरणा तालुका इगतपुरी, नासिक के सहयोग से वैतरणा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस मौके पर जिला सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रह किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैतरणा के चिकित्सा अधिकारी क्रेचिका गजभिए, डॉ. बीएस लचके, आरआर चव्हाण, सोनाली तूसे, सरस्वती मुले, डॉ. रक्त संग्रह में तुषार निकम के अलावा निर्वाण फाउंडेशन के अध्यक्ष निलेश आंबेडकर, सचिव राहुल सोनवणे, वैतरणा ग्राम पंचायत मार्कंडेय के ग्राम विकास अधिकारी, सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने भाग लिया|
इस अवसर पर बोलते हुए चिकित्सा अधिकारी गजभिये ने रक्तदान की आवश्यकता और महत्व के बारे में दर्शकों को बताया और निर्वाण फाउंडेशन की विभिन्न बधाई और सामाजिक गतिविधियों की भी सराहना की।
आरोग्य सेवक एवं निर्वाण फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सचिन धारणकर ने उपस्थित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैतरणा के अधिकारी अक्षय जाधव, आरोग्य सेवक दिलीप आहेर, आरोग्य सेवक दुष्यंत मगर, समाधान जाधव आदि ने इस पहल की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।