नासिक की त्रिरश्मी बुद्ध लेणी पर ‘संविधान दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

Share with others

नासिक, 26 नवंबर (प्रतिनिधि) : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भारत का संविधान दिवस (26 नवंबर ) नासिक की ऐतिहासिक त्रिरश्मी बुद्धलेनी पर सामाजिक संस्था चरिका फाउंडेशन की स्थापना कर कर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। भारतीय संविधान मानवीय मूल्यों की रक्षा करके प्रत्येक नागरिक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्था के अध्यक्ष मिलिंद बनसोडे ने कहा की, “हम इस संविधान की साक्षी बनकर भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला अधिकारिता के क्षेत्र में संगठित होकर सामाजिक दायित्व निभाएंगे।”

इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया| डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करके अभिवादन किया गया |इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सागर रामटेके, सचिव निलेश आंबेडकर, कोषाध्यक्ष प्रशांत त्रिभुवन, प्रमोद नरवड़े, प्रवीन धिवेरे, राहुल बनसोडे आदी संस्थापक सदस्य मौजूद रहे| इस कार्यक्रम में युवा उद्यमी विशाल पाडमुख, संदेश जाधव ने ‘चारिका फाउंडेशन’ संस्था को भविष्य की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment