नासिक के मिलिंद बनसोडे राज्यस्तरीय समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Share with others

नाशिक (दि.16) विशेष संवाददाता : रिपब्लिकन न्यूज चैनल और साप्ताहिक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 15 नवंबर को मायको हॉल में आयोजित भव्य समारोह में नासिक के सामाजिक व्यक्तिमत्व मिलिंद बनसोडे को ‘समाजरत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.डी. एल. कराड, प्रसिद्ध ह्रदयरोगतज्ञ डॉ. अनिरुद्ध धर्माधिकारी, डॉ. मयूर पाटील (सहा. आयुक्त तथा विभागीय अधिकारी नाशिक मनपा), शशिकांत पगारे (राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरोगामी प्रसार माध्यम पत्रकार संघ), अण्णासाहेब कटारे ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय रिपब्लिकन पक्ष), श्रीकांत सोनवणे (समन्वयक यशवंतराव मुक्त विद्यापिठ), अविनाश शिंदे (वंचित बहुजन आघाडी महानगर प्रमुख), संतोष निकम ( राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वगामी पत्रकार संघटना), रिपब्लिकन वार्ताके मुख्य संपादक डॉ. अनिल आठवले सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई मान्यवर व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर रिपब्लिकन न्यूज के विशेष अंक का उदघाट्न किया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से कुल 106 रत्नों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिलिंद बनसोडे को समाज सेवा क्षेत्र के लिए सन्मानचिन्ह और सन्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। मिलिंद बनसोडे पिछले 12 साल से शहर की कई बस्तियों में सामाजिक जागरुकता का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने सामाजिक कार्य के तरीके को पूर्णकालिक सामाजिक कार्य के रूप में और अंशकालिक बीमा व्यवसाय (एलआईसी) को परिवार के लिए आजीविका के साधन के रूप में अपनाया है। उनकी ईमानदार और निःस्वार्थ भूमिका के कारण नासिक सहित महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनके इस कार्य में बहुमूल्य सहयोग दिया है। उनके सामाजिक कार्यों की छाप पूरे महाराष्ट्र में फैली हुई है। उनकी सफलता के लिए हर क्षेत्र से उन्हें बधाई दी जा रही है।

प्रतिक्रिया:
रिपब्लिकन न्यूज का समाज रत्न पुरस्कार इस वर्ष मेरा दूसरा राज्य स्तरीय पुरस्कार है। पुरस्कार से प्रेरणा मिलती हैं | भविष्य में इस सामाजिक कार्य को और मजबूती से करेंगे। रिपब्लिकन न्यूज के मुख्य संपादक डॉ.अनिल आठवले जी और उनकी पुरस्कार की पूरी चयन समिति को धन्यवाद देता हूं।-मिलिंद बनसोडे, पुरस्कारार्थी, नाशिक.

Related posts

Leave a Comment