नाशिक (दि.२५ दिसं.) विशेष प्रतिनिधी: नाशिक के सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय गांधी को हाल ही, द आयडियल इंडियन बुक ऑफ रेकॉर्ड्स कि तरफ से ‘आयडियल इंडियन अवार्ड्स-२०२२’ से सम्मानित किया गया| आझादी का अमृत महोस्तवी वर्ष के चलते हुये, इस अवार्ड को प्रदान किया गया| अक्षय गांधी के सामाजिक कार्य को देखते हुये, उन्हे इस अवार्ड के लिये चुना गया था| नाशिक जिल्हा के पश्चिम विभाग के कार्यसम्राट और लोकप्रिय विधायक सौ. सीमाताई हिरे इन्होने अक्षय को मिले हुये सम्मानपत्र और गोल्डन मेडल अपने हातो से पेहनाकर अक्षय गांधी को सम्मानित किया|
“पुरस्कार से प्रेरणा मिलती है, अब अपना सामाजिक कार्य और भी तेजी के साथ करेंगे”, ऐसा बयान अक्षय गांधी ने इस वक्त नाशिक प्राईम न्यूज के प्रतिनिधी से किया|
इस उपलब्धी के लिये अक्षय गांधी का समाज के हर स्तर-माध्यम से अभिनंदन हो रहा है|